आगामी 4 जून रविवार को मुम्बई में होने वाले अश्वमेध महायज्ञ के भूमि पूजन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, जिसके लिए हम सभी पुणे से एक साथ (बस के माध्यम से🚎) मुम्बई चलेंगे एवं कार्यक्रम के उपरांत उसी बस से वापस आएँगे।यदि आप पुणे टीम के साथ इस कार्यक्रम हेतु मुम्बई चलने की इच्छा रखते हैं तो अपना पंजीयन इस फ़ॉर्म के माध्यम से अनिवार्य रूप से कर लें।
आने एवं जाने का लगभग शुल्क ₹ १०००/- प्रति व्यक्ति होगा। पंजीयन के साथ – साथ यह शुल्क भी जमा कर दें एवं आपकी पेमेंट की रसीद फ़ॉर्म में अपलोड कर दें, जिससे आपकी बुकिंग कन्फ़र्म की जा सके। धन्यवाद!
पुणे से प्रस्थान प्रातः 5 बजे
पुणे वापसी शाम 7 बजे तक
Tentative Travel Plan (समय में बदलाव हो सकते हैं)

Registrations Closed.