आगामी 20 फ़रवरी मंगलवार को मुम्बई में होने वाले अश्वमेध महायज्ञ का शुभारम्भ होने जा रहा है, जिसके लिए पुणे के परिजनों हेतु बस सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यदि आप 20 तारीख़ को बस से मुंबई जाना चाहते हैं तो अपना पंजीयन इस फ़ॉर्म के माध्यम से अनिवार्य रूप से कर लें।
लगभग शुल्क ₹ 800/- प्रति व्यक्ति होगा। पंजीयन के साथ – साथ यह शुल्क भी जमा कर दें एवं आपकी पेमेंट की रसीद फ़ॉर्म में अपलोड कर दें, जिससे आपकी बुकिंग कन्फ़र्म की जा सके। धन्यवाद!
पुणे से प्रस्थान | दोपहर 2 बजे |
Tentative Travel Plan (समय में बदलाव हो सकते हैं)