यज्ञ संचालन में भाग लेने वाले कार्यकर्ता को अपनी उपस्थिति से मिशन का परिचय देना होता है। इस हेतु संचालन की पूर्ण जानकारी और अभ्यास के साथ-साथ, स्वयं के व्यक्तित्व की शुचिता एवं पवित्रता तथा व्यवहार में विनम्रता भी आवश्यक है। जो परिजन इस अनुशासन को अपने जीवन में उतारने को तत्पर व संकल्पित हों, कृपया केवल वे ही इस कार्य हेतु आगे आयें। शेष परिजन दिए गए विकल्पों में “नहीं” का विकल्प चुन लें।