यह युवा चेतना जागरण शिविर मूल रूप से युवाओं के लिए आयोजित है। अतः आपसे अनुरोध है केवल ५० वर्ष या उससे कम की आयु के परिजन ही इसमें भाग लें।

इस शिविर में भाग ले रहे सभी परिजनों को शिविर और आश्रम के अनुशासनों का पालन करना अनिवार्य है। अपनी इच्छानुसार समय बिताने, यहाँ-वहाँ घूमने अथवा पर्यटन की दृष्टि से हरिद्वार जाने की इच्छा रखने वाले परिजन कृपया इस फॉर्म को न भरें।